Political: पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने किया रामगढ़ विधानसभा का दौरा, तेज हवाओं से खराब हुई फसलों के जल्द मुआवजे की मांग।
Former minister Yashpal Kundal visited Ramgarh Assembly, demanding early compensation for crops damaged due to strong winds.
रामगढ़ : पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जम्मू कश्मीर यशपाल कुंडल ने रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत पंचायतों का दौरा कर किसानों और अन्य लोगो की परेशानियों को सुना। कुंडल ने किसानों के साथ उनके खेतो में बारिश और तेज हवाओं से खराब हुई फसल का भी जायजा लिया और सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके किसानों को उचित मुवाबजा दे। किसानों ने कुंडल को बताया कि इससे पहले भी उनकी फसलें खराब हुई है लेकिन आज तक उनका मुआवजा भी नहीं मिला है। कुंडल ने कहा कि वह जल्द इस मसले को लेकर तहसीलदार से मिलेंगे और उचित मुवाबजे की मांग करेंगे। वहीं उसके बाद कुंडल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीमा पर कई किसानों की जमीन तारबंदी के आगे है जिनको बीएसएफ इस्तेमाल कर रहा है उसका मुवाब्जा भी जल्द से जल्द दिया जाए। वही कुंडल ने कहा कि प्रदेश के युवा बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे है, लेकिन सबसे बुरी हालत सीमा पर रहें वाले युवाओं की है क्योंकि उनके पास कोई सुविधा नहीं है। लिहाजा हमारी मांग है कि सीमा पर रहने वाले युवाओं किए विशेष बॉर्डर भर्ती की जाए। वहीं कुंडल ने मांग करते हुए कहा कि किसानों ने केसीसी का लोन लेकर फसलें लगाई थी, वो फसलें बारिश से खराब हो चुकी है लिहाजा हमारी मांग है की किसानों का केसीसी का लोन माफ किया जाए। वही साथ ही किसानों के पंप सेट का बिजली का किराया माफ किए जाए। वहीं कुंडल ने कहा कि वृद्ध लोग अपनी पेंशन के लिए दर बदर हो रहे है, सरकार सुविधा के नाम पर लोगो को परेशान कर रही है। सरकार को जल्द से जल्द सभी दस्ताबेजो की जांच करके वृद्ध पेंशन को जारी करना चाहिए ताकि लोग अपनी जरूरत पूरी कर सके। इसके बाद कुंडल ने राजपुरा में की सभी पंचायतों का दौर कर वहां भी किसानों की परेशानियों को सुना। इस मौके पर मंदीप चौधरी, सतपाल, सुभाष चारक, महेश शर्मा, सुरेश कुमार, विनय शर्मा, साई दास, रामपाल, जोगिंदर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।