Delhi: सशस्त्र सीमा बल की मंजू रानी ने हांगझोऊ, चीन में फहराया तिरंगा: एशियाई खेलों में जीता कांस्य पदक, सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक ने दी बधाई
Manju Rani of Sashastra Seema Bal hoisted the tricolor in Hangzhou, China: Won bronze medal in Asian Games, Director General of Sashastra Seema Bal congratulated.
भारत के पैदल चाल खिलाड़ियों मंजू रानी और राम बाबू ने बुधवार को एशियाई खेलों की 35 किमी मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। महिला और पुरुष स्पर्धाओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मंजू रानी और राम बाबू ने कुल 05 घंटे 51 मिनट 14 सेकेंड के समय के साथ
तीसरा स्थान हासिल किया। राम बाबू पुरुष पैदल चाल में 02 घंटे 42 मिनट 11 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे, जबकि मंजू रानी ने महिला वर्ग में 03 घंटे 09 मिनट 03 सेकेंड के साथ छठा स्थान हासिल किया। मंजू रानी सशस्त्र सीमा बल में महिला कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं तथा पैदल चाल प्रतिस्पर्धाओं में भारत तथा सशस्त्र सीमा बल का प्रतिनिधित्व करती हैं।
खेल कोटे से भर्ती मंजू रानी ने पूर्व में कई पैदल चाल राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बल का गौरव बढ़ाया है। सशस्त्र सीमा बल की महानिदेशक श्रीमती रश्मि शुक्ला, भा.पु.से. ने मंजू रानी को पदक जीतने पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। मंजू रानी पंजाब के मानसा जिले की रहने वाली हैं। मंजू रानी के पदक जीतने के बाद से सशस्त्र सीमा बल के कर्मियों के साथ ही
मानसा जिले में भी हर्ष का माहौल है। हांगझोऊ, चीन में चल रहे एशियाई खेलों में सशस्त्र सीमा बल के 11 खिलाड़ी भारत का
प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसमें पैदल चाल प्रतियोगिता में 01 खिलाड़ी, वॉटर स्पोर्ट्स में 01 खिलाड़ी, सेपक टकरा में 06 खिलाड़ी, फुटबॉल में 01 खिलाड़ी तथा हैंडबॉल में 02 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे