Delhi: श्राद्ध पक्ष में तर्पण एवं पिंड दान से दूर होता है पितृ दोष : महंत माता राधा रानी
Pitra Dosh is removed by offering tarpan and pind daan in Shraddha Paksha: Mahant Mata Radha Rani
पूर्वी दिल्ली । पूर्वी दिल्ली के शकरपुर स्थित प्राचीन श्री सीताराम एवं हनुमान मंदिर की महंत योगेश्वरी माता राधा रानी ने बताया कि श्राद्ध पक्ष में हर व्यक्ति को अपने पितरों की तृप्ति के लिए तर्पण देना चाहिए तथा विधिवत श्राद्ध करना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सनातन धर्म तथा पुराणों के अनुसार ऐसी मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में पितृ अपने घर पर अपने वंशजों के पास आते हैं तथा अपने वंशजों से यह अपेक्षा करते हैं कि वह उन्हें तर्पण दें ताकि उनकी क्षुधा शांत हो सके और वह तृप्त हो सकें।
उन्होंने बताया कि श्राद्ध पक्ष में पूर्वज अपने वंशजों के घर इस उम्मीद से आते हैं कि उनके वंशज उनका श्राद्ध कर उन्हें उनकी क्षुधा को शांत करेंगे | परन्तु जब उनका श्राद्ध नहीं किया जाता है तो वह मायूस होकर भूखे ,प्यासे वापस चले जाते हैं| जिस कारण से पितृ दोष लगता है और लोग परेशान रहते हैं|
उन्होंने बताया की श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों को अक्षत, जौ तथा तिल से प्रतिदिन तर्पण करना चाहिए, पिंड दान करना चाहिए तथा जिस दिन पूर्वजों का श्राद्ध हो उस दिन गोबर के उपले से अग्नि प्रज्वलित कर मीठे भोजन की आहुति अपने पितृ के नाम से देना चाहिए | ऐसा करने से उनके पूर्वजों को शांति मिलती है तथा वह तृप्त होकर आशीर्वाद देकर जाते हैं । जिससे उनके घर में सुख समृद्धि बनी रहती है।
माता राधा रानी ने बताया कि जान कल्याण की भावना से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्होंने श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जिसे सुनने से पितरों को तृप्ति मिलती है|