Uttarakhand को 8000 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे मोदी, जमरानी व सौंग बांध परियोजना का करेंगे लोकार्पण
देहरादून। देवभूमि Uttarakhand से विशेष अनुराग रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर राज्य के दौरे पर आ रहे हैं। अवसर होगा नौ नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के मुख्य समारोह का। प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर आठ हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
Uttarakhand के इस जिले में बनेगी 75 मीटर लंबी और 18 मीटर चौड़ी नई झील, पर्यटन और रोजगार को मिलेगा नया आयाम
इनमें बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध और सौंग बांध परियोजनाएं प्रमुख हैं। इसके साथ ही वह ऊर्जा, पर्यटन व लोनिवि समेत विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री राज्य की विकास यात्रा से संबंधित थीम पार्क व पवेलियन का निरीक्षण करेंगे तो प्रबुद्धजन से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। उधर, सूत्रों की मानें तो सैन्यधाम के लोकार्पण का कार्य विभिन्न कारणों से टाल दिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देवभूमि उत्तराखंड को अपना दूसरा घर और राज्यवासियों को अपना परिवार मानते हैं। कई अवसरों पर वह इसे व्यक्त भी कर चुके हैं। अब जबकि मौका राज्य स्थापना की रजत जयंती का है तो वह रविवार को वन अनुसंधान संस्थान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Uttarakhand को अपना दूसरा घर और राज्यवासियों को अपना परिवार मानते हैं
ऐसे में उनसे प्रदेश को काफी उम्मीदें भी रहेंगी। इस पर नजर रहेगी कि वह इस रजत जयंती समारोह में राज्य को क्या नई सौगात देने जा रहे हैं। मुख्य समारोह में आठ हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया है। इनमें 2584 करोड़ रुपये की लागत की बहुप्रतीक्षित जमरानी बांध परियोजना और 2492 करोड़ की सौंग बांध परियोजना के बांध शामिल हैं।




