Kejriwal ने फिर लिखी PM मोदी को चिट्ठी, मिडिल क्लास को लेकर कर दी बड़ी डिमांड
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक Kejriwal ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है जिसके माध्यम से उन्होंने यह बताया है कि केंद्र सरकार मिडिल क्लास के लोगों का साथ न देकर अरबपतियों के हजारों करोड़ के कर्ज को माफ कर रही है और सरकारी खजाने को खाली कर रही है।
केजरीवाल ने कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री जी को एक बहुत अहम मुद्दे पर चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में मैंने प्रधानमंत्री जी से निवेदन किया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार सरकारी खजाने को खुलेआम देश के कुछ चंद अमीर अरबपतियों पर ऊपर लुटा रही है। सारा सरकारी खजाना जनता पर खर्च करने की बजाय कुछ चंद अरबपति दोस्तों पर लुटाया जा रहा है। इसका तरीका यह है कि जिस भी अरबपति दोस्त पर मेहरबान होना होता है, पहले उसको सरकार से कर्ज दे देते हैं और तीन-चार साल के बाद उसे कर्ज माफ कर देते हैं। एक तरह से सरकारी खजाने का सारा पैसा उस अमीर अरबपति के खजाने में चला जाता है।