अमित शाह प्रधानमंत्री के समृद्धि विजन को आगे बढ़ाएंगे, करेंगे एनयूसीएफडीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन
नई दिल्ली,। केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंच रहे हैं। वो राष्ट्रीय शहरी सहकारी वित्त एवं विकास निगम (एनयूसीएफडीसी) के कॉर्पोरेट कार्यालय का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को आगे बढ़ाएंगे। इसका मकसद सहकारिता के क्षेत्र को और अधिक सशक्त करना है। भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की 22 जनवरी की विज्ञप्ति में इस कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी दी गई थी।
10,000 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की होगी रैंकिंग
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, शाह अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के दौरान गतिविधियों के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन करेंगे। साथ ही देश में नवगठित 10,000 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्राथमिक सहकारी समितियों के लिए रैकिंग फ्रेमवर्क का शुभारंभ भी करेंगे। शहरी सहकारी बैंकों को उनके व्यवसाय में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए अंब्रेला संगठन एनयूसीएफडीसी की स्थापना की गई है। इससे लगभग 1,500 शहरी सहकारी बैंकों को आवश्यक आईटी अवसरंचना और संचालन में सहायता मिलेगी। यही नहीं प्राथमिक सहकारी समितियों के रैंकिंग फ्रेमवर्क से समितियों को पारदर्शिता, दक्षता, और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी। बड़ी बात यह है कि उनकी विश्वसनीयता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता में अप्रत्याशित वृद्धि होगी।
एनयूसीएफडीसी हासिल करेगा 300 करोड़ रुपये
आरबीआई की मंजूरी के अनुसार अंब्रेला संगठन 300 करोड़ रुपये की पेड-अप कैपिटल प्राप्त करने के बाद, स्व-नियामक संगठन के रूप में कार्य करेगा। इसके कामकाज का स्वरूप आरबीआई निर्धारित करेगा। आरबीआई ने पंजीकरण तिथि से एक वर्ष के भीतर अर्थात आठ फरवरी, 2025 तक पेड-अप कैपिटल प्राप्त करने के लिए संगठन को निर्देशित किया है ।