उत्तराखंड निकाय चुनाव: बीजेपी ने लगाई पूरी ताकत, जीत के लिए प्रचार तेज

प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए अब तीन सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने चुनावी कार्यक्रम को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में देहरादून स्थित आर्य नगर में कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें कांग्रेस मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। वही इस मौके पर शहर में जन समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने अपनी योजना पर कार्य करने की बात कही।
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल की जीत को लेकर कांग्रेस को पूरा भरोसा है कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल 3 बार के अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर चुके है साथ ही सहकारिता अध्यक्ष पद पर भी कई जीत हासिल की है साथ राज्य आंदोलन में भी उनकी अहम भूमिका रही है राज्य हित की लड़ाई में कई बार जेल का भी सफर तय किया है और अब जिस तरह से जनता का अपार समर्थन वीरेंद्र पोखरियाल को मिल रहा है उससे मेयर पद पर इस बार जीत निश्चित ही कांग्रेस की होना तय है।

Related Articles

Back to top button