Noida: आईएमएस में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
Volleyball tournament organized at IMS
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज आईएमएस नोएडा में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन, स्पोट्स कॉडिनेटर रीना मैसी के साथ शिक्षक एवं छात्रों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए आईएमएस महानिदेशक प्रोफेसर (डॉ.) विकास धवन ने कहा कि हमारी कोशिश छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की बारीकियां एवं खेल-कूद में करियर की संभावनाएं को देखते हुए भी तैयार करना है। उन्होंने कहा कि एक ही मंच पर पढ़ाई के साथ खेल-कूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का समावेश होना जरूरी है। खेल-कूद एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों से छात्रों को सफलता और जीवन जीने का प्रशिक्षण मिलता है।
वहीं आईएमएस स्पोर्ट्स कॉडिनेटर रीना मैसी ने बताया कि आज कार्यक्रम के पहले दिन कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया, जिनमें बीबीए के 3, बीसीए की 2, लॉ की 1 एवं एमबीए की की 2 टीम के बीच मैच खेला गया। सोमवार को वॉलीबॉल टूर्नामेंट के पहले राउंड में बीसीए टीम-ए ने बीबीए टीम-बी, एमबीए टीम-बी ने बीसीए टीम-बी, लॉ की टीम ने एमबीए टीम-ए एवं बीबीए टीम-ए ने बीबीए टीम-सी पर क्रमशः 3-0, 3-0, 3-0 एवं 3-0 की बढ़त के साथ जीत हासिल की। वहीं दूसरे राउंड में बीसीए टीम-ए ने लॉ को एवं बीबीए टीम-ए ने एमबीए टीम-बी को शिकस्त दी। मंगलवार को संस्थान परिसर में आईएमएस के 4 टीमों की आपस में भिड़ंत होगी, जिसमें चयनित दो टीम इंटरा कॉलेज टूर्नामेंट का फाइनल खेलेंगे।