Religious: सभी देशवासियों को गुरु पर्व के पावन मौके पर लख लख बधाइयाँ-सीएम आतिशी

Many many congratulations to all the countrymen on the auspicious occasion of Guru Parva - CM Atishi

श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को श्री रकाबगंज साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेक दिल्लीवालों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया। इस मौके पर सीएम आतिशी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को रुमाला साहिब भी भेंट किया और संगत के साथ कीर्तन में शामिल हुई।
इस मौके पर सीएम आतिशी ने गुरुपर्व के पावन मौके की बधाइयां देते हुए कहा कि, “श्री गुरु नानक देव जी सैकड़ों साल पहले इस धरती पर आए लेकिन तब उन्होंने प्रेम, भाईचारा और बराबरी का जो सन्देश दिया वो आज के दौर में और भी ज़्यादा जरुरी है|”
सीएम आतिशी ने कहा कि, “श्री गुरु नानक देव जी ने हम सभी को बराबरी का रास्ता सिखाया| उन्होंने सिखाया की कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, सभी इंसान बराबर है।”
उन्होंने कहा कि, “आज के दौर में हम सभी श्री गुरु नानक देव जी के दिखाए रास्ते पर चले तो भारत को आगे बढ़ने से और दुनिया का नंबर. 1 देश बनने से कोई नहीं रोक सकता है।”
सीएम आतिशी ने अपने एक्स(ट्विटर) हैंडल पर साझा किया कि, “धन धन श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में जाकर गुरु साहिब से दिल्लीवालों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया।”

Related Articles

Back to top button