Bollywood: सिंघम अगेन के ट्रेलर लॉन्च में दीपिका के अंदाज पर मर मिटे रणवीर, दे डाली दनादन किस

Ranveer Singh fell in love with Deepika's style at the trailer launch of Singham Again, gave her a lot of kisses

फिल्म सिंघम अगेन का ट्रेलर आज सोमवार 7 अक्टूबर को मुंबई में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया। यहां रणवीर सिंह भी पहुंचे हैं, वे भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। उनके अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी और पोस्टर पर उनकी तस्वीर प्रमुखता से छपी है। रणवीर जैसे ही इवेंट में पहुंचे तो दीपिका को योद्धा के रूप में देखकर बेहद खुश हुए। उन्होंने एक्ट्रेस के पोस्टर पर प्यार बरसाया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रणवीर सिंह ने धमाकेदार एंट्री की। उनके मंच पर आते ही सीटियां और तालियां बजने लगीं। सिंबा-सिम्बा की आवाजें सुनाई देने लगीं। रणवीर सिंह ने भी फैन्स को निराश नहीं किया और सभी से काफी अच्छे से मिले। स्टेज पर फिल्म के पोस्टर पर दीपिका पादुकोण की तस्वीर देख रणवीर उसे निहारने लगे और फिर अपनी पत्नी की तस्वीर को किस कर लिया। पहले चर्चा थी कि दीपिका पादुकोण भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट का हिस्सा होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि दीपिका बच्ची के जन्म के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। ट्रेलर लॉन्च पर रणवीर अकेले आए, लेकिन उन्होंने खूब खुशियां बिखेरी. पिता बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी. वहीं, सिंघम अगेन को लेकर भी वो काफी उत्साहित नजर आए. ब्लैक आउटफिट में रणवीर सिंह काफी डैशिंग लग रहे थे. उनका बियर्ड लुक और हेयरस्टाइल भी कमाल का लग रहा था. उनका अंदाज सबसे अलग था. स्टेज पर दर्शकों का दिल जीतने के बाद रणवीर सिंह फोटोग्राफर्स से मिले और उनका बेहद गर्मजोशी से अभिवादन किया. फिल्म सिंघम अगेन की बात करें तो ये फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होने वाली है.

Related Articles

Back to top button