विनय महाजन हमारा मैट्रो मीरा रोड – : मुंबई से सटे मीरा भाइंदर शहर वासियों को जल्द ही दिवानी और फौजदारी न्यायालये मिलने की संभावना दिखाई दे रही है।हालांकि ये ये संभावना पिछले कई सालों से लगाई जा रही है क्योंकि इस न्यायालय की इमारत की नीव 10 साल पहले रखी गई थी जो अभी भी आधी अधूरी दिखाई दे रही है।

इसी मुद्दे को लेकर विधायक प्रताप सरनाइक ने न्यायालय मे ही एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया इतना ही नहीं उन्होंने ने वहां कई वकीलों के साथ साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बुलाकर कर उनसे इस पर जानकारी लेकर पत्रकारो को बताया कि आने वाले नए साल मे इस परिसर का बचा हुआ कार्य पूरा हो कर जल्द न्यायालय का काम काज शुरू हो जाएगा।
इस वार्ता मे विधायक सहाब ने चुटकी लेते हुए कहा कि सन्नी देओल का डायलग याद आ रहा है कि तारीख पर तारीख। कुछ इसी प्रकार से पिछले 10 सालो से पीडब्ल्यूडी की तरफ हमे और हमारे वकील भाइयों को भी तारीख पर तारीख देते आ रहे है।
लेकिन अब लग रहा है कि ये काम जल्द से पूरा कर के मीरा भाइंदर की ज्यूडिशियल को सोंप दिया जाएगा।