Defence: राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एसएसबी के द्वारा शहीदों की याद में स्मृति कार्यक्रम का आयोजन।

SSB organized a memorial program in the memory of martyrs at the National Police Memorial.

सशस्त्र सीमा बल ने 27 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में पुलिस शहीद स्मृति परेड का आयोजन किया। श्री अजय कुमार मिश्रा, माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, श्रीमती रश्मि शुक्ला, महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल ने एसएसबी के वीर शहीदों के परिवारों, 100 स्कूली बच्चों और 500 बल कर्मियों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। आगंतुकों ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के मुख्य स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और वीरों की याद में आयोजित बैंड शो का प्रदर्शन देखा। दिन के समय शहीदों के परिजनों और  50 स्कूली बच्चों ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का भ्रमण किया और शौर्य की दीवार पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एसएसबी और आसूचना ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीदों के परिवारजनों से बातचीत की। इस दौरान एसएसबी के शहीदों पर बनी लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस कार्यक्रम की श्रृखंला में सुबह 25वीं बटालियन, घिटोरनी से गुरुग्राम और वापसी तक बल के 200 कर्मियों की एक मोटरसाइकिल रैली आयोजित की गई। साथ ही बल मुख्यालय, एसएसबी, नई दिल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 100 कर्मियों ने रक्तदान किया। इसके अलावा, दिल्ली के पांच विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये चित्रों को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में भी प्रदर्शित किया गया।

Related Articles

Back to top button