Noida: द्वादश ज्योतिर्लिंग दिव्य धाम का 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर हुआ शिलान्यास
Foundation stone of Dwadash Jyotirling Divya Dham laid on 84 kos parikrama route
नोएडा। धार्मिक संस्था श्री रामाकृष्णा धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा वृंदावन की माट तहसील के गांव पिथौरा मे 84 कोस परिक्रमा मार्ग पर एक भव्य द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। बीते शनिवार को इस दिव्य धाम का क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी एवं उनकी धर्मपत्नी ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी द्वारा शिलान्यास किया गया है। शिलान्यास समारोह में सरपंच हरपाल सिंह, भविष्यवक्ता पंडित बीनू शर्मा भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि यह हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि इस मंदिर का निर्माण उनकी विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है। निसंदेह इसके निर्माण से क्षेत्र के विकास में चार चांद लगेंगे। उन्होंने ट्रस्ट के लोगों को आश्वस्त किया है कि मंदिर निर्माण मे किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान नहीं आने देंगे और मंदिर की भव्यता और दिव्यता के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि यह रामराज का प्रतीक है कि देश के प्रधानमंत्री मोदी है वहीं राज्य के मुखिया एक महान संत योगी आदित्यनाथ है, जिस राम मंदिर के लिए हम वर्षों से तरस रहे थे वह मोदी योगी की सरकार में देखने को मिला है वही काशी विश्वनाथ आज सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन स्थल बन चुका है, मथुरा वृंदावन को हेरीटेज सिटी घोषित किया जा चुका है। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील की की मंदिर निर्माण समिति को कोई भी कष्ट नहीं होना चाहिए यदि उनके पांव में कोई कांटा भी चुभता है तो उसे निकालने का काम आप सब करेंगे और मैं इस मंदिर निर्माण में तन मन धन से पूर्ण सहयोग करूंगा।
शिलान्यास समारोह के दौरान आसपास के गांव के तमाम प्रमुख एवं जिम्मेदार लोग मौजूद रहे, सभी ने समिति पदाधिकारीयो की सराहना की और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मनोहर एवं विवेक तथा लवली के भजन प्रस्तुति का आए हुए श्रोताओं ने जमकर आनंद लिया। बांसुरी वादक दूरदर्शन कलाकार मुकेश माधुरी की बांसुरी सुनकर श्रोता झुमने पर विवश हो गए वहीं प्रख्यात कवि सतीश दीक्षित की कविताओं का श्रोताओं में भरपूर आनंद लिया। मंच का संचालन प्रख्यात कवि साहित्य कुमार चंचल ने किया। समारोह के आयोजन पंडित महेंद्र उपाध्याय, प्रवीण पांडे, अतुल मिश्रा, ललित मिश्रा, सोनी पांडे, खुशबू मिश्रा, मीनाक्षी मिश्रा, चौधरी देवेंद्र दास ने आए अतिथियों का स्वागत किया।