Delhi: आंगनवाड़ियों को बेहतर बनाने के क्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स के साथ की चर्चा
In order to improve Anganwadis, Women and Child Development Minister Atishi discussed with Anganwadi workers and helpers.
दिल्ली की आंगनवाड़ियों को बेहतर बनाने और इनकी कार्यशैलियों को समझने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री आतिशी ने पटपड़गंज प्रोजेक्ट की आंगनवाड़ियों की कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के साथ चर्चा की व उनके सुझाव लिए। मंत्री आतिशी ने कहा कि, आप सभी के सुझाव केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियों को शानदार बनाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि,गर्भवती माताओं को जागरूक करना हो या बच्चों को बेहतर पोषण और अच्छी शिक्षा देना हो, केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियाँ हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही है। यहाँ बचपन को बेहतर पोषण देने के साथ अब हमारी आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स अभिभावकों को पैरेंटिंग के गुर भी सीखा रही है। मोबाइल की लत को दूर करना हो या एकाग्रता बढ़ाना बच्चों के विकास के हर पहलुओं पर पैरेंट्स केजरीवाल सरकार की आंगनवाड़ियों पर भरोसा कर रहे है। ऐसे में केजरीवाल सरकार की ओर से आंगनवाड़ी वर्कर्स-हेल्पर्स को भरोसा है कि हमारे लिए आंगनवाड़ियाँ भी स्कूल जितने ही महत्वपूर्ण है और हम इनमें कभी भी सुविधाओं की कोई कमी नहीं होंगे देंगे।
मंत्री से साझा करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा-आंगनवाड़ी में आ रहे हर बच्चों को अच्छी शिक्षा और बेहतर पोषण मिल सके इस दिशा में समय समय पर हम पैरेंट्स के साथ बातचीत करते है। उन्होंने साझा किया कि कैसे वो ‘महिला मंडल’ जैसी अनूठी शुरुआत के साथ गर्भवती माताओं की परेशानियों को दूर कर उनमें जागरूकता फैला रही है। एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने कहा- सरकार बेहतर सुविधाएँ दे रही है तो हम बेहतर ढंग से बच्चों को पढ़ा पा रहे है, मुझे गर्व की मैं दिल्ली की आंगनवाड़ी वर्कर हूँ।
इस मौक़े पर डब्ल्यूसीडी मंत्री आतिशी ने कहा कि, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सकारात्मकता और ऊर्जा देखकर बहुत अच्छा लगता है। हमें गर्व है कि दिल्ली में हमारे पास आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स की इतनी शानदार टीम है बहुत मेहनत करती है और बचपन को संवारने का काम कर रही है।