महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन डारमेट्री कार्य दिसम्बर तक करें पूर्ण: जिलाधिकारी

The dormitory work under construction at Maharaja Suheldev memorial site should be completed by December: District Magistrate

संतोष कुमार मिश्रा बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव जी के निर्माणाधीन स्मारक स्थल पर पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव जी की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। तत्पश्चात स्मारक स्थल पर निर्माणाधीन विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल, हार्टिकल्चर एवं लैण्ड स्केपिंग एवं सभागार इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें। कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिये गये कि मेनपावर बढ़ाकर डे नाईट कार्य कराते हुए डारमेट्री का कार्य प्रत्येक दशा में दिसम्बर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस सम्बंध में जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि नियमित रूप से कार्य स्थल का निरीक्षण करते हुए डारमेट्री के निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में दिसम्बर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करे। कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस को निर्देश दिये गये कि स्मारक स्थल पर फसाट लाइट लगवायी जाय। वीवीआईपी गेस्ट हाउस के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये गये कि भवन में बेड, फर्नीचन, टीबी इत्यादि मानक के अनुसार व्यवस्था करायी जाय तथा गेस्टहाउस के कमरो को एक ही कलर में रंगाई-पोताई करायी जाय ताकि एकरूपता दिखायी दे। झील के निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये गये कि झील की साफ-सफाई तथा चारो तरफ वाकवे का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजवाएं। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि यहां पर गन्दगी व पूजा की सामग्री कलेक्शन के लिए अलग-अलग बड़े आकार के डस्टबिन रखवा दिये जायें। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्मारक स्थल पर स्थापित प्रतिमाओं की रंगाई-पोताई के साथ-साथ नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्मारक के प्रवेश द्वार से परिसर के अन्दर तक ऐसे लाईटिंग की जाए जिससे भवन और भी भव्य एवं सुन्दर दिखे। डीएम ने यह भी सुझाव दिया कि चित्तौरा झील पर बोटिंग तथा फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट की स्थापना हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए। इस अवसर पर प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया, बीडीओ चित्तौरा सौरभ त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस के सहायक अभियन्ता भानु प्रताप गौड़, राजकीय निर्माण निगम के आर.के. तिवारी व अवर अभियन्ता रजनीश तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button