Delhi: फिक की समस्या ख़त्म करने के लिए सड़कों से अतिक्रमण दूर किया जाए -पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी

To end the traffic jam problem, encroachment should be removed from the roads - PWD Minister Atishi

दिल्ली की सड़कों को शानदार बनाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विज़न के तहत पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी द्वारा ग्राउंड जीरो पर निरीक्षण की श्रृंखला जारी है।  इस दिशा में सेंट्रल दिल्ली के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री मंगलवार सुबह ग्रामीण दिल्ली के सुदूर क्षेत्रों में भी निरीक्षण के लिए पहुँची। पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने बवाना-नरेला व बख्तावरपुर-पल्ला रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि बवाना-नरेला रोड पर मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम के ठीक न होने के कारण कई मौक़ों पर सड़क पर जलजमाव होता है। और इसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त होती है। साथ ही सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण यहाँ ट्रैफिक की समस्या भी उत्पन्न होती है। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने ख़राब ड्रेनेज सिस्टम पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत यहाँ मौजूद नाले की डीसिल्टिंग व उसके आउटफॉल को ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने रोड और ड्रेन कवर को रिपेयर करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दूसरे हिस्से में बख्तावरपुर-पल्ला रोड के शुरुआती हिस्सों में पीडब्ल्यूडी मंत्री ने पाया कि सड़क के एक हिस्से में ड्रेन है जबकि दूसरी तरफ़ ड्रेन नहीं है। ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को सर्वे के ज़रिए यहाँ नए ड्रेन को तैयार करने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।  बख्ताबरपुर में सड़क के आगे के हिस्से में मौजूदा ड्रेन के आउटफॉल ठीक न होने के कारण ड्रेन लगभग ओवरफ्लो करता दिखा। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने इसपर अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों का सर्वे कर जल्द से जल्द रिडिजाइन प्लान तैयार किया जाए और रिडिजाइन प्लान में ड्रेनेज को सुधारने पर मुख्य फोकस किया जाए। साथ ही कई स्थानों पर ड्रेन कवर कर उसके ऊपर ग्रीन बेल्ट विकसित करने के निर्देश भी दिए।
यहाँ सड़क की दूसरी ओर एक नया ड्रेन तैयार किया जा रहे है। इसमें आ रही देरी पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम ठीक करने के साथ-साथ सड़क के कैरिज-वे को भी ठीक किया जाए। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए फुटपाथ को ठीक किया जाए और सड़क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए हार्टिकल्चर पर ख़ास ध्यान रखा जाये। पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि, चाहे दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाक़े हो या फिर ग्रामीण दिल्ली के सुदूर गाँव हम हर हिस्से की सड़कों को वर्ल्ड क्लास बनायेंगे और दिल्ली के लोगों को सड़कों पर चलने का शानदार अनुभव देंगे। ये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी का विज़न है और इसे पूरा करने की दिशा में तेज़ी से काम हो रहा है।

Related Articles

Back to top button