Delhi: यूनिसेफ ने इनोवेटिव डिजिटल ऐप यूथ हब किया लॉन्च

UNICEF launches innovative digital app Youth Hub

नीरज पांडेय हमारा मैट्रो  
नई दिल्ली  – यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने युवा भारतीयों खास कर लड़कियों एवं – वंचित वर्ग के युवाओं को रोजगार का भावी अवसर देने के लिए एक इनोवेटिव डिजिटल ऐप यूथ हब लॉन्च किया है । उनके साथ यूनिसेफ इंडिया के भारतीय एम्बेसडर आयुष्मान खुराना, सरकार और निजी क्षेत्र के अधिकारी, कई युवा शामिल हुए।
यह प्लेटफॉर्म एक डिजिटल इकोसिस्टम की तरह काम करेगा। इसके साझा लॉन्च के अवसर पर शोम्बी शार्प (भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कॉर्डिनेटर), श्रीमती मीता राजीवलोचन (सचिव, युवा मामले और खेल मंत्रालय), सुश्री सिंथिया मैककेफे (प्रतिनिधि, यूनिसेफ इंडिया) अश्विन यार्टी(सीईओ, कंपजेमिनी इंडिया)  रानेन बनर्जी (सरकारी क्षेत्र प्रमुख पीडब्ल्यूसी इंडिया), सुश्री वंदना बहरी (प्रमुख, कौशल और आजीविका, चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन सीआईएफएफ इंडिया), सुश्री मुवाराखा श्रीराम ( यूनिसेफ में युवाह, युवा विकास और भागीदारी प्रमुख) अभिषेक गुप्ता (यूनिसेफ में युवाह के सीओओ) और दो यूथ लीडर सुश्री जाकिरा गंजी और सुश्री जागृति पाठे मौजूद थीं।
यूथ हम का विकास यूनिसेफ में युवाह, पीडब्ल्यूसी इंडिया कंपजमिनी और सीआईएफएफ ने मिल कर किया है। यह युवाओं को उनके अनुकूल रोजगार कौशल और स्वैच्छिक योगदान देने का अवसर देगा और खास कर वचित वर्ग की लड़कियों और युवाओं को ये सुविधाएं सुलभ कराएगा यूथहब का पहलफेज मंगलवार को लॉन्च किया गया। यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर सर्वसुलभ है। यह बतौर इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म सपूर्ण रोजगार जगत में उपलब्ध अवसरों की जानकारी नौ भारतीय भाषाओं में निःशुल्क प्रदान करेगा।
टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के तालमेल से तैयार यूथहब एक वन स्टॉप एप्लिकेशन है जिसमें विभिन्न प्लेटफार्म, टूल्स और रिसोर्सेज को इंटीग्रेट कर युवाओं के लिए उनके अनुकूल आर्थिक अवसरों को एकत्र किया जाता है।
यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने कहा, ‘सतत विकास के लक्ष्य पूरे करने का सबसे अच्छा तरीका बच्चों और युवाओं के विकास में निवेश पर जोर देना और आने वाली पीढ़ियों को उज्जवल भविष्य देना है।
बॉलीवुड स्टार और यूनिसेफ इंडिया के भारतीय एम्बेसेडर आयुष्मान खुराना ने कहा, “यूनिसेफ इंडिया के भारतीय एम्बेसडर होने के नाते मुझे देश के बच्चों और युवाओं के जीवन, उनके सपनों और उनकी समस्याओं पर ध्यान देने का अवसर मिला है ये हमारा भविष्य है और हमें यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें जीवन में सफल होने का सही अवसर मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button