Noida: जिलाधिकारी ने कला प्रदर्शनी उन्नयन -2 कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

District Magistrate inaugurated the art exhibition Unnayan-2 program by lighting the lamp.

नीरज पांडेय हमारा मैट्रो
गौतम बुद्ध नगर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुद्ध नगर में कला प्रदर्शनी उन्नयन -2 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा के शिक्षक-शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया गया। शुभारंभ के उपरांत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दनकौर गौतम बुद्ध नगर में प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के आयोजन का जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया एवं छात्र-छात्राओं की कला व प्रदर्शनी की सराहना की।
इस अवसर पर कला संकाय सदस्य विशिष्ट अतिथि एमएस कॉलेज गाजियाबाद के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ लाल रत्नाकर उपस्थित रहे। प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान राज सिंह यादव द्वारा बताया गया कि डायट स्तर पर प्रतिवर्ष हो रहे कला प्रदर्शनी में बेसिक और माध्यमिक के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं द्वारा कला के क्षेत्र में अपनी प्रदर्शनी का प्रदर्शन किया जा रहा है, जिससे आने वाली पीढ़ी में कला के प्रति रुचि निरंतर बढ़ती जा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सरकारी स्कूलों में बच्चों में शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में निखार आ रहा है। आज के बच्चों में कला के क्षेत्र में उनके द्वारा बनाई गई कलाकृति बहुत ही अदभुत और प्रशंसनीय है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को धरातल पर उतरने के प्रयास सफल होते दिख रहे हैं, जिनको साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर कला को बढ़ावा देने के लिए कटिबंध है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में यह कला प्रदर्शनी डायट गौतम बुद्ध नगर के डीएलएड प्रशिक्षु, परिषदीय शिक्षकों, माध्यमिक के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के भाव एक साथ दिखाई दे रहे हैं, जिससे अन्य शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को बल व साहस के साथ कलात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिल सकेगी।
विशिष्ट अतिथि डॉ लाल रत्नाकर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों द्वारा आज के समय में एवं कला के क्षेत्र में एक अच्छा और सराहनीय  बनाया जा रहा है। आज कला एक रोजगार का भी माध्यम बनता जा रहा है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं कैटलॉग वितरण कर किया गया।  प्राचार्य डायट द्वारा बताया गया कि डायट पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कला प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों का समग्र शिक्षा अभियान के तहत शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को उनकी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए डायट स्तर मंच पर प्रदान किया जा रहा है। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण एवं प्रोग्राम एक्टिविटी के लिए कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में जनपद गौतम बुद्ध नगर के शिक्षकों के कलात्मक कार्य को देखने व समझने का मौका मिल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जन सामान्य के लिए दिनांक 4 अक्टूबर 2023 से कला प्रदर्शनी को देखने के लिए खोला गया है। आयोजित कार्यक्रम के समापन पर जिलाधिकारी द्वारा कला प्रदर्शनी में उत्कृष्ट कला एवं प्रदर्शनी के लिए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, कार्यक्रम प्रभारी भोला कुमार, कार्यक्रम पर्यवेक्षक डॉ सुमन यादव तथा संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button