Railway: नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों एवं सदस्य रेलवे बोर्ड का ढिल्लो ने किया स्वागत

Dhillon welcomed the newly elected divisional presidents and members of the Railway Board.

नीरज पांडेय। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नव निर्वाचित भाजपा मंडल अध्यक्षों एवं सदस्य रेलवे सलाहकार बोर्ड का पूर्व उपमहापौर एवं चेयर मैन प्रधानमंत्री उज्जवला जिला मयूर विहार  राजकुमार ढिल्लों ने स्वागत किया, तथा संगठन के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की आशा व्यक्त की।
ढिल्लों ने बताया कि भाजपा द्वारा नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष परवीन कौशिक पुराने अनुभवी कार्यकर्ता है, यह मंडल के महामंत्री रह चुके हैं तथा किसान मोर्चा दिल्ली प्रदेश के भी सक्रिय पदाधिकारी रहे हैं एवं  संघ की विचारधारा से हैं तथा प्रथम वर्ष शिक्षित है। कौशिक जी निसंदेह इस मंडल में पार्टी का  विस्तार पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे ।
संजीव भदोरिया पुनः कोंडली मंडल के मंडल अध्यक्ष   नियुक्त हुए हैं पार्टी के प्रति इनका समर्पण भाव को देखते हुए पुनः एक बार मौका दिया गया है । ढिल्लो जी ने बताया कि मुझे आशा ही  नहीं पूरा विश्वास है कि भदोरिया  जी पहले से अधिक ऊर्जावान होकर संगठन के कार्य को विस्तार देंगे ।
घडोली मंडल के नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष का भी स्वागत होना था परंतु उनके घर पर गणपति प्रतिमा का विसर्जन होना था जिसके कारण वह नही आ सके।
इसी कड़ी में ढिल्लों जी ने उत्तर पूर्व रेलवे बोर्ड सलाहकार समिति के नवनियुक्त सदस्य बालकिशन शर्मा जी का बधाई एवं शुभकामनाओं सहित भव्य स्वागत किया।
साथ ही आशा व्यक्ति किया कि शर्मा जी एवं उनकी पूरी टीम के सार्थक प्रयासों से भारतीय रेलवे बोर्ड भारत के नागरिकों को और भी अच्छी सेवा प्रदान कर सकेगी।
बाल किशन शर्मा जी ने कहा कि मुझे  जो भी दायित्व सौंपा गया है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा।
उपस्थित मंडल अध्यक्षों एवं बालकृष्ण शर्मा जी ने स्वागत समारोह के लिए ढिल्लो जी सहित पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मंडल मंत्री श्रीमती किरण सिंह, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल गर्ग, वरिष्ठ कार्यकर्ता नरेश राजपूत, संतोष सुदर्शन, राजेंद्र निशात, जयंती कश्यप, नीलम शर्मा, खुशबू वॉलिंटियर, सागर कुमार, सतीश बाबा, कृपाल सिंह , संदीप कौशिक, मुकेश गर्ग, दीपा तिवारी, सनी कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button