Mumbai: चेहरे पर खुशी और आँखों की नमी से गणपति बाप्पा की हुई बिदाई

Ganpati Bappa bid farewell with joy and moist eyes

विनय महाजन  मुंबई : मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र मे गणपति बाप्पा के आगमन से लेकर विसर्जन तक एक त्योहार के रूप मे मनाया जाता है। घरों से, शहर के मोहल्लो से लेकर छोटे बड़े पंडालों मे बाप्पा को पूजा अर्चना कर के साथ स्थापित किया जाता है. इच्छा अनुसार बाप्पा का विसर्जन डेड दिन, पांच दिन, सात दिन या कोई कोई नौ दिन के बाद किया जाता है। लेकिन जितनी खुशी के साथ आगमन होता है उतना ही नम आँखों से बाप्पा को विधा भी किया जाता है, आगमन पर गणपति बाप्पा मोरय् के जयकारे लगते है वही विसर्जन के वक़्त अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के विधा किया जाता है।
वही अगर हम आज की यानी के नौवें दिन की बात करे तो इस दिन बड़े बड़े पंडालों मे स्थापित गणपति बाप्पा को झूमते नाचते विसर्जित किया जाता है। जिसका नजारा आज फिर एक बार मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र मे देखने और सुनने को मिला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button