हजारों लोगों की मौजाूदगी में आधी रात तक गूंजे हंसी के चुटकुले
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ हुआ गौरव महोत्सव का समापन
🔴 विभिन्न स्थानों के कवियों ने की शिरकत
दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
जिले वासियों में जिला स्थापना के गौरव को रजत जयंती के अवसर पर जीवंत बनाने के लिए तथा बदलते बजड़वानी और विकसित बड़वानी के दर्शन कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सात दिवसीय बड़वानी गौरव महोत्सव का रंगारंग उद्देश्य मूलक भव्य आयोजन किया। इसके अंतिम दिन मंगलवार रात्रि कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों व स्थानीय कलाकारों को मंच साझा कर अपनी प्रतिभा का मंचन किया।
संचालन वरिष्ठ कवि प्रकाश नागर ने किया। स्वस्तिवाचन व मां भारती का वंदन कवियत्री भुवन मोहिनी ने किया। युवा कवि उज्जैन के राहुल शर्मा व खाचरोद के विष्णु विश्वास ने भी अपनी कविताओं से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। मंच पर जैसे ही धार के कवि जानी बैरागी ने अपनी रचना आरंभ की तो पूरा पांडाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान मोहनी दहलवी की कविताएं भी समां बांधने में सफल रही। इस दौरान मतदान करने एवं स्वच्छता का संदेश देते हुए नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं दूसरी ओर तंबाकू जैसे जानलेवा व्यसन से मुक्ति के लिए शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में सभी लोक कला मंडलियों ने अपने नृत्य व गायन की प्रस्तुति देकर वर्षांे से बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति देने के सपने को साकार किया। इस दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारी व आमजन को सम्मानित किया गया।