जलाभिषेक से सबसे पिछड़े क्षेत्र में होने लगी 100 हेक्टेयर में सिंचाई
🔴 स्टाप डेम बनाया, बेड़दा तालाब का गहरीकरण कार्य किया
✍️ दैनिक हमारा मैट्रो बड़वानी
प्रदेश के केबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बुधवार को अधिकारियों के साथ जिले के सबसे पिछड़े विकासखंड के ग्राम ठेंग्चा पहुंचकर वहां अभी कुछ दिनों पूर्व ही निर्मित स्टाप डेम को देखा। इस स्टाप डेम में पानी भरने की व्यवस्था उपर बने बेड़दा तालाब से की गई है। जिसके कारण यह स्टाप डेम अल्प समय में ही लबालब हो गया है। तालाब के पानी से इस क्षेत्र के कई किसानों ने पहली बार मूंगफली और मूंग लगाई है। वहीं ग्राम के बच्चे भी इस चिलचिलाती धूप में इस स्टाप डेम में नहाकर मनोहारी दृश्य उत्पन्न कर रहे है।
इस दौरान सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री विनोद मण्डलोई ने स्टाप डेम को भरने के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी से कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराज वर्मा व जिपं सीईओ अनिल डामोर को दी।वहीं ग्रामीणों ने भी स्टाप डेम बन जाने से खेतों में मिले लाभ व मवेशियों को मिली पेयजल व्यवस्था तथा इससे बड़ रहे जल स्तर के बारे में अवगत कराया।