रामनवमी की पूर्व संध्या निकली पालकी यात्रा, गूंजे साईं भजन
🔴 दैनिक हमारा मैट्रो
✍️ इम्तियाज खान intu
बड़वानी। शहर में शनिवार शाम मार्गों में सांई भजन गूंजायमान हुए। रामनवमी के मौके पर निकली पालकी यात्रा मेंं श्रीराम दरबार सहित बाबा सांई की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कलाकारों ने क्षेत्रीय आदिवासी नृत्य सहित धार्मिक वेशभूषा ग्रहण कर चलित ट्रॉलियों पर रास्तेभर प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। शाम चार बजे गायत्री शक्तिपीठ से शुरु हुई बाबा सांई की पालकी यात्रा रात्रि आठ बजे अंजड़ नाका स्थित सांई शनैश्वर मंदिर पहुंची।
इस दौरान सबसे आगे ध्वज थामे लजवामा टीम चल रही थी। वहीं उसके पीछे अलग-अलग ट्रॉलियों पर झांकी और कलाकारों प्रस्तुतियां दे रहे थे। शहर निवासी मनोज विनायक भी भगवान शिव शंकर की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं एक ट्रॉली पर गायक भजनों की सूरलहरियां प्रस्तुत कर रहे थे। वहीं सज्जित पालकी को रास्तेभर श्रद्धालुओं ने उठाने का सौभाग्य हासिल किया। शक्तिपीठ से निकली पालकी यात्रा पाटी नाका, रानीपुरा, जैन मंदिर, रणजीत चौक, एमजी रोड, कारंजा होकर अंजड़ नाका स्थित सांई शनैश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां बाबा की महाआरती की प्रसादी वितरित की जाएगी।