138 वें दिन आज निसरपुर पहुंचेगी उत्तम स्वामी की पदयात्रा
एक अप्रैल को मुख्यालय के समीप धार जिले के चिखल्दा आएगी यात्रा
✍️ दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
महामंडलेश्वर महर्षि 1008 उत्तम स्वामी की समर्पण मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा 137 वें दिन धार जिले के कुलवट, कवड़ा, गांगपुर, जकबाट होकर डही पहुंची। 138 वें दिन गुरुवार को अतरसुमा, बड़वान्या, पडियाल, कोणदा, दोगांवा होकर निसरपुर पहुंचेगी। इस दौरान स्वामीजी सहित 182 परिक्रमावासी और 108 श्रीरामदास त्यागी राम बाबा भी शामिल हुए।
नर्मदा भक्त अजयसिंह ठाकुर ने बताय कि गुरुवार को यात्रा निसरपुर रात्रि विश्राम करेगी। शुक्रवार को 139 वें दिन जिला मुख्यालय के समीप रोहिणी तीर्थ के सामने नर्मदा पार चिखल्दा-धार पहुंचेगी। बता दें कि गत वर्ष 14 नवंबर को शुरु हुई स्वामीजी की पदयात्रा में 182 यात्री शामिल है।