नगर पालिका सामान्य सभा की बैठक में पेश किया 10.13 लाख का बचत का बजट
✍️दैनिक हमारा मैट्रो, बड़वानी
स्थानीय नगर पालिका परिषद के सभागृह में मंगलवार दोपहर सामान्य सभा की बैठक हुई। इस दौरान वार्षिक आय-व्यय बजट लेखा प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए निकाय को राजस्व आय प्राप्ति और पूंजीगत प्राप्तियों में 53 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए की आय प्रस्तावित की गई है।
वहीं व्यय के रुप में 53 करोड़ 27 लाख 36 हजार 297 रुपए प्रस्तावित किए गए है। इस प्रकार 10 लाख 13 हजार 703 रुपए की बचत प्रस्तावित की गई है। परिषद की बैठक में राजस्व भवन/भूमि नामांतरण के 377 प्रकरण स्वीकृत किए गए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह चौहान, उपाध्यक्ष कुलसुम कापडिय़ा, सीएमओ सहित पार्षद उपस्थित थे।