संत शिरोमणि रविदास जयंती पर हुआ जिला स्तरीय आयोजन
✍️इम्तियाज खान intu
बड़वानी। संत कुलभूषण कवि रविदास जयंती उत्सव पर शहर के वार्ड क्र.11 स्थित संत रविदास मांगलिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम हुआ। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी सहित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूद रहे। इस दौरान अतिथियों ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन-अर्चन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर भोपाल से आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल संवाद को देखा व सुना।
कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कृष्णा गोले, प्रभारी कलेक्टर रेखा जी राठौर, एसडीएम घनश्याम धनगर सहित समाजजन शामिल हुए।