सौंफ की बंफर आवक, नमी होने से भावों में कमी
✍️इम्तियाज खान intu
बड़वानी। मौसम साफ होने पर अब शहर स्थित कृषि उपज मंडी में सौंफ की बंफर आवक होने लगी है। इस दौरान जिले सहित धार, खरगोन, अलीराजपुर जिलों के किसान सौंफ लेकर आने लगे हैं। हालांकि आवक बढ़ने के बावजूद भावों में अब भी कमी बनी हुई है। इसका कारण सौंफ में अधिक नमी होना है। मंडी में खरीदी के बाद व्यापारी सौंफ को सूखने के लिए परिसर में ही फैलाते नजर आए। जानकारी के अनुसार आज मंडी में 500 बोरी से अधिक आवक रही। इस दौरान 4000 रुपए से लेकर 13000 रुपए प्रति क्विंटल तक भाव रहे।