राहत : आज बड़वानी शहर में नहीं मिला कोई कोरोना पॉजिटिव
जिले के 5 क्षेत्रों में मिले 23 कोरोनावायरस पॉजिटिव तीसरे दिन आंकड़ों में आई कमी
इम्तियाज खान
बड़वानी। मंगलवार का दिन शहर के लिए राहत लेकर आया। इस दौरान कोरोना वायरस की रिपोर्ट में जिले में कुल 23 नए केस पाए गए हैं। हालांकि इसमें जिला मुख्यालय पर एक भी व्यक्ति को संक्रमण नहीं पाया गया। वही पानसेमल में सर्वाधिक 8 और राजपुर में 6 तथा अंजड़ में पांच पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं सेंधवा और पाटी में 2-2 मरीज पाए गए। इनको मिलाकर जिले में सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 पार पहुंच गई है।
पानसेमल में 8
राजपुर में 6
अंजड़ में 5
पाटी 2
सेंधवा 2