सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते पानी को तरसे ग्रामीण
(इम्तियाज खान) बड़वानी। जिले में इन दिनों कई ग्रामीण क्षेत्रों को मुख्य मार्गो से जोडऩे के कार्य जारी है। इसके तहत ग्रामों के संकरे मार्गो का चौडीकरण किया जा रहा है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर ग्राम बालकुआ में इन दिनों सडक़ निर्माण के चलते खोदाई कार्य जारी है। सडक़ बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी। वहीं वर्तमान में कार्य चलने से लोगों को कई तरह की परेशानियां भी झेलना पड़ रही है। इसमें मुख्य रुप से पानी की समस्या उत्पन्न होना है।
जानकारी के अनुसार बड़वानी-सेंधवा के बीच स्टेट हाईवे (महाराष्ट्र-गुजरात) स्थित ग्राम धाबाबावड़ी से लेकर व्हाया बालकुआ-लोनसरा होकर बोरलाय (खंंडवा-बड़ौदा राजमार्ग) को जोड़ेगा। वर्तमान में अधिकांश हिस्से में निर्माण हो चुका है। ग्रामीण केवल पटेल ने बताया कि वर्तमान में ग्राम बालकुआ में डबल गोला सडक़ बनाने के लिए खोदाई की जा रही है। ऐसे में ग्राम बालकुआ में एक किमी मार्ग किनारे कई मकानों को भी तोड़ा गया है। वहीं घाट मार्ग की खोदाई कर समतल किया गया है। ऐसे में पेयजल लाइनें टूटने से कई दिनों से लोगों को पीने का पानी इधर-उधर से लाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर शनिवार को निर्माण कंपनी ने पेयजल के टूटे पाइपों की सुध ली और सुधार कार्य शुरु किया।