देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नौ 9 लाख के पार, 24 घंटे में 28,498 नए केस
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नौ 9 लाख के पार, 24 घंटे में 28,498 नए केस
नई दिल्ली : भारत में हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अमेरिका और ब्राजील के बाद हर दिन सबसे ज्यादा मामले भारत में आ रहे हैं. वहीं भारत में अमेरिका से ज्यादा मौतें हो रही हैं. देश में कुल संक्रमितों की संख्या नौ लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 9 लाख 6 हजार 752 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 23,727 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28 हजार 498 नए मामले सामने आए और 553 मौतें हुईं.
The recovery rate among COVID-19 patients has increased to 63.02%. The recoveries/deaths ratio is 96.01%:3.99% now: Government of India https://t.co/O2YyMuLCwL
— ANI (@ANI) July 14, 2020
India’s #COVID19 case tally crosses 9 lakh mark with 28,498 new cases & 553 deaths reported in the last 24 hours.
Total positive cases stand at 9,06,752 including 3,11,565 active cases, 5,71,460 cured/discharged/migrated and 23,727 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/EnYWzKOTDB
— ANI (@ANI) July 14, 2020
दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,479,365), ब्राजील (1,887,959) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है.
एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त 3 लाख 11 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है. यानी कि भारत ऐसा चौथा देश है, जहां फिलहाल सबसे ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
संक्रमण के मामले
महाराष्ट्र: 6497
तमिलनाडु: 4328
कर्नाटक: 2738
आंध्र प्रदेश: 1935
उत्तर प्रदेश: 1654
मौतों के मामले
महाराष्ट्र: 193
कर्नाटक: 73
तमिलनाडु: 66
दिल्ली: 40
आंध्र प्रदेश: 37