कोलगेट-पामोलिव इंडिया ने आज कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन लॉन्च किया. यह हर साल 2 करोड़ लोगों के सहयोग के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता है. यह कोलगेट की 80 से भी ज्यादा सालों से चली आ रही पहल का हिस्सा है. इसके तहत ब्राइट स्माइल्स ब्राइट फ्यूचर्स (BSBF), ओरल हेल्थ मंथ (OHM) जैसे कई सामुदायिक पहल शामिल हैं. कोलगेट ने कीप इंडिया स्माइलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शुरू किया है. इसके तहत कंपनी योग्य लोगों को आर्थिक और मार्गदर्शक सहयोग प्रदान करेगी और उनके सपनों को साकार करने में मदद करेगी. मैरी कॉम जैसी हस्तियां भी इस आयोजन में शामिल हुईं.
मैरी कॉम ने जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर प्रियंवदा सिंह, कोलगेट की CSR हेड पूनम शर्मा, शिक्षादान सलाहकार राजीव ग्रोवर और कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ईसम बछलानी के साथ कीप इंडिया स्माइलिंग मिशन की शुरुआत की.
मैरी कॉम ने अपने जीवन के संघर्ष की कहानी साझा की और सही समय पर मिले सही सहयोग के महत्व को बताया.
मैरी कॉम और विख्यात हस्तियां शिक्षादान सलाहकार राजीव ग्रोवर, कोलगेट की CSR हेड पूनम शर्मा और जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर प्रियंवदा सिंह सामूहिक चर्चा में हल्के-फुल्के क्षणों के दौरान