‘हवा में घुट रहा लोगों का दम, राजनीति छोड़ हम सब साथ आएं’, Priyanka Gandhi की PM Modi और CM रेखा से अपील

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर प्रियंका गांधी ने चिंता जताई और पीएम मोदी और सीएम रेखा गुप्ता से तत्काल कदम उठाने की अपील की। प्रियंका ने सभी राजनीतिक दलों से एकजुट होकर इस समस्या का समाधान निकालने का आग्रह किया, ताकि दिल्ली के नागरिकों को इस जहरीली हवा से बचाया जा सके।

Priyanka Gandhi

प्रियंका गांधी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने दिल्ली की हवा को वायनाड और बिहार के बच्चवारा से तुलना की। उन्होंने लिखा, “पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली की हवा में लौटना वाकई चौंकाने वाला है। इस शहर को ढंके प्रदूषण ने मानो उस पर एक धूसर आवरण डाल दिया हो।”

Related Articles

Back to top button