राष्ट्रीय एकता दिवस: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य परेड का आयोजन, PM Modi भी होंगे शामिल

अहमदाबाद। लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती समारोह की केवडिया कालोनी एकता नगर में जोर-शोर से तैयारी की जा रही है। शुक्रवार को एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को साकार करने वाली ऐतिहासिक एकता परेड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। सरदार पटेल के वंशज भी यहां होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को गुजरात आएंगे। वह शुक्रवार सुबह एकता परेड में शामिल होंगे।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत की थीम पर आयोजित एकता परेड में जम्मू-कश्मीर से केरल तक के आठ राज्यों की 16 टीमें भाग लेंगी। महिला अधिकारी इन टीमों की अगुवाई करेंगी। जोधपुर और जैसलमेर से बीएसएफ की कैमेल कैवेलरी की 52 ऊंट की दो टुकडि़यां भी यहां पहुंच चुकी हैं। अमेरिका, ब्रिटेन व अन्य देशों में रहने वाले सरदार पटेल के वंशज भी इस ऐतिहासिक एकता परेड में शामिल होंगे। इनमें 80 वर्षीय गौतम पटेल, 79 वर्षीय उनकी पत्नी नंदिता पटेल समेत देश व विदेश में रहने वाले इस परिवार के अन्य लोग समारोह में शामिल होंगे।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर नर्मदा जिले के केवडिया में दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू आफ यूनिटी का निर्माण हो पाया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने इसका लोकार्पण किया था। यहां वाइल्ड लाइफ एनीमल जू, बर्ड सेंचुरी, केक्टस, फ्लावर गार्डन के अलावा रिवर राफ्टिंग समेत मनोरंजन के विभिन्न साधन विकसित किए गए हैं। इसके साथ ही सरदार पटेल के जीवन पर आधारित थ्री डी शो आदि का भी प्रदर्शन किया जाता है। प्रति वर्ष लाखों पर्यटक देश- विदेश से यहां आते हैं।

Related Articles

Back to top button