Delhi: प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 96वां निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर आयोजित

96th Free Unani Medical Camp organized at Press Club of India

अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस ने यूनानी उपचार जनता के द्वार मिशन 2025 के अंतर्गत नई दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 96वें निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसका उद्घाटन डॉ. सैयद फारूक ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस को उसके अथक प्रयासों और इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा को बढ़ावा देने में तिब्बिया कॉलेजों की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि यहां न केवल शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है बल्कि ये तिब्बिया कॉलेज प्रमाणित यूनानी डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने और ताकत बढ़ाने पर भी निर्भर हैं। इसके अलावा यूनानी दवाइयां बनाने वाले संस्थान भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं क्योंकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है। अखिल भारतीय यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविरों के माध्यम से यूनानी को घर-घर और समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 96वें निःशुल्क यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें देश के जाने-माने पत्रकारों और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को यूनानी चिकित्सा से परिचित कराया गया। शिविर में मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार यूनानी दवाइयां दी गईं, जिससे उन्हें लाभ मिलेगा। डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पर लोग इसलिए भी भरोसा करते हैं, क्योंकि यह पूरी तरह वैज्ञानिक और शुद्ध चिकित्सा पद्धति है। टिब्बी कांग्रेस दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. शकील अहमद ने कहा कि आज के शिविर में सर्दी, खांसी, बदन दर्द, मधुमेह, घुटनों में पुराना दर्द आदि के मरीज ज्यादा थे। मौसम में बदलाव के कारण हमारा रोग प्रतिरोधक तंत्र प्रभावित होता है, जिसके लिए यूनानी चिकित्सा काफी कारगर है। उन्होंने कहा कि टिब्बी कांग्रेस यूनानी को बढ़ावा देने वाला एक संपूर्ण आंदोलन है, जिसमें टिब्बी कांग्रेस का हर सदस्य अपनी सेवाएं दे रहा है और शिविर लगाकर लोगों को यूनानी चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे लोग स्वस्थ हो रहे हैं। शिविर में मरीजों की जांच करने वाले और अपनी सेवाएं देने वाले डॉक्टरों में डॉ. एहसान अहमद सिद्दीकी, डॉ. मिर्जा आसिफ बेग, डॉ. मुहम्मद अरशद गयास, डॉ. अदुस्सलाम, हकीम आफताब आलम, डॉ. शकील अहमद, डॉ. कमरुद्दीन, डॉ. जकीउद्दीन, डॉ. आरिफ सैफी, डॉ. गयासुद्दीन सिद्दीकी, एडवोकेट शाहजबी काजी, हकीम मुर्तजा देहलवी, औसाफ मुहम्मद खान शामिल थे।

Related Articles

Back to top button