New Delhi: बल मुख्यालय, नई दिल्ली में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की तिमाही बैठक तथा हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन

Quarterly meeting of Official Language Implementation Committee and Hindi Fortnight Closing Ceremony organized at Force Headquarters, New Delhi

आज 30 सितम्बर, 2024 को बल मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, नई दिल्ली में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर 14 सितम्बर, 2024 से आयोजित हिन्दी पखवाड़ा का भी समापन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सशस्त्र सीमा बल के अपर महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने की तथा कार्यक्रम में गृह मंत्रालय के उप निदेशक (राजभाषा विभाग) श्री नानक चंद विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हिन्दी पखवाड़ा के दौरान बल की सभी संरचनाओं में निबंध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में बल के कार्मिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा हिन्दी भाषा के अपने ज्ञान एवं क्षमता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, वर्ष भर हिन्दी में अधिकतम कार्य करने तथा हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए प्रशासन निदेशालय को विजेता चल शील्ड प्रदान की गई तथा संचालन निदेशालय को उपविजेता चल शील्ड प्रदान की गई।

राजभाषा कार्यान्वयन समिति की त्रैमासिक बैठक में सीमा सुरक्षा बल के कार्यालयों द्वारा हिंदी में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा हिंदी भाषा के महत्व पर चर्चा की गई। समापन समारोह को संबोधित करते हुए श्री दीपम सेठ ने हिंदी के महत्व पर बल दिया तथा सभी कार्मिकों को यथासंभव हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि राजभाषा हिंदी न केवल प्रशासनिक कामकाज की भाषा है, बल्कि यह हमारे देश की एकता और अखंडता का भी प्रतीक है।

श्री नानक चंद ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा बल के सभी कार्मिकों से हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करने की अपील की। ​​इस अवसर पर बल के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित थे तथा सभी संरचनाओं के कार्मिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े हुए थे।

Related Articles

Back to top button