Ghaziabad : भूख में भोजन देना गर्मी में ठंडे शरबत की छबील देना हो या शिक्षा में सहयोग हो यह संस्था अपने कार्य को लेकर हमेशा ही आई

Food when they are hungry, giving a cold drink in summer or helping in education, this organization is always in the news for its work.

ग़ाज़ियाबाद: सामाजिक संस्था इंस्पायरिंग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट जो की अपने कार्यों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है, भीषण शर्दी में बच्चो को गर्म कपड़े उपलब्ध कराना हो या भूख में भोजन देना गर्मी में ठंडे शरबत की छबील देना हो या शिक्षा में सहयोग हो यह संस्था अपने कार्य को लेकर हमेशा ही आई।

अच. एफ. टीम चर्चा में रहती है, बहुत कम समय में संस्था ने एनसीआर में एक बहुत मजबूत नाम कमाया है, शनिवार को संस्था की नवनियुक्त गाजियाबाद जिला संयोजक तान्या ठाकुर सामाजिक संस्था जन स्वाभिमान वेलफेयर सोसायटी के निशुल्क शिक्षा केन्द्रों में पंहुची और बच्चो की गुणवत्ता जांचने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी जिसमे सैंकड़ों बच्चो ने भाग लिया प्रतियोगिता में उत्तीर्ण सभी बच्चो को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में 60 से अधिक बच्चो के परीक्षा उत्तीर्ण की जिन्हे सभी को उपहार देकर प्रोतसाहित किया गया इस दौरान जनस्वभिमान वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक विशाल गौतम ऊर्फ जतिन, राज आर्य जिला संयोजक रवि ठाकुर , जिला अध्यक्ष पवन तोमर, शिक्षिका अंजली मैडम, रवि सर ,खुशी,आशु ,भानु ,कपिल ठाकुर, गुनगुन व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे जन स्वाभिमान के राष्ट्रीय संयोजक जतिन राज जी ने बताया कि उनकी संस्था भारत में लगभग 5 लाख से अधिक बच्चो को शिक्षा देने का कार्य कर रही है।

यह सभी वो बालक बालिका है जिनके माता पिता आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण बच्चो को शिक्षित करने में असमर्थ हैं, ऐसे बच्चो की शिक्षा का जिम्मा जन स्वाभिमान संस्था उठा रही है, और सब पढ़ें सब बढ़ें का लक्ष्य लेकर भारत में युवाओं बच्चो को शिक्षा का महत्व समझा रहे हैं, जतिन जी ने इस दौरान इंस्पायरिंग ह्यूमन टीम का धन्यवाद भी किया।

Related Articles

Back to top button