Noida : इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में रेडियो कार्यक्रम मौमप्रेनर लीग की शुरुआत हुई।

The radio program Mompreneur League was launched at Salaam Namaste, a community radio at the Institute of Management Studies (IMS) Noida.

नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में रेडियो कार्यक्रम मौमप्रेनर लीग की शुरुआत हुई। नारी शक्ति की सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय गृहणी अपने उद्यम एवं अनुभवों को रेडियों के माध्यम से साझा किया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित आज के कार्यक्रम के दौरान आईवरी स्टेट की फाउंडर शोभा खंडेलवाल एवं वॉलनट की संस्थापिका रितु कॉल ने अपने विचार प्रकट किए।

सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित मौमप्रेनर लीग में महिला उद्यमियों ने अपने संघर्ष एवं सफलता की कहानी रेडियो के माध्यम से साझा किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से अभी तक 50 से अधिक माताएं जुड़ चुकी हैं। सलाम नमस्ते इन महिला उद्यमियों को संयुक्त मंच प्रदान कर रहा है, जहां उन्हें अपने हुनर को नई पहचान दिलाने में हर संभव मदद की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान आईवरी स्टेट की फाउंडर शोभा खंडेलवाल ने बताया कि एक मां को अपनी रूचि को सदैव जीवित रखनी चाहिए, जिससे वह अपने और अपने परिवार का ध्यान रख सके। हमारे देश में एक मां के लिए स्वावलंबी होना चुनौतीपूर्ण कार्य है। वहीं वॉलनट की संस्थापिका रितु कॉल ने कहा कि स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दो ऐसी वजह हैं जिसके कारण महिलाएं घर की दहलीज पार नहीं कर पाती। उन्होंने कहा कि एक सफल एवं स्वस्थ्य समाज की पहचान वहां रहने वाली महिलाओं की स्थिति से पता लगाया जा सकता है। अगर हमारे परिवार की महिलाएं शिक्षित एवं स्वस्थ होंगी तो आनेवाली पिढ़ी सफल होंगी।

Related Articles

Back to top button