Delhi: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (स्थिरता) में पहले स्थान पर पहुंचा डीयू: कुलपति

DU reaches first position in QS World University Rankings (Sustainability): Vice Chancellor

दिल्ली विश्वविद्यालय लगातार अपनी रैंकिंग में सुधार कर रहा है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (स्थिरता) में डीयू भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पिछले वर्ष यह चौथे स्थान पर था। यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय एक मल्टी फ़ैकल्टि बड़ा संस्थान है जो बहुजन को शिक्षा प्रदान कर रहा है। रैंकिंग के मामले में इसकी तुलना छोटे आकार के प्रमुख संस्थानों के साथ करने से पहले इस अंतर को समझना चाहिए। कुलपति ने कहा कि एनआईआरएफ़ रैंकिंग में भी जल्द ही दिल्ली विश्वविद्यायल टॉप 10 में आ जाएगा। इस अवसर पर डीन रैंकिंग मुकेश महलावत ने रैंकिंग में डीयू की उपलब्धियों पर पीपीटी के माध्यम से विस्तृत जानकारी सांझा की।

इस अवसर पर कुलपति ने दाखिलों को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) दाखिले के लिए पंजीकरण 25 अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए 25 अप्रैल से पोर्टल खुलेगा। 25 मई तक विद्यार्थी दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद दाखिले का दूसरा चरण शुरू होगा। कुलपति ने बताया कि सीयूईटी (यूजी) प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात यूजी के दाखिले मई माह के मध्य तक घोषित किए जाएंगे। डीन एडमिशन प्रो. हनीत गांधी ने 2024-25 के लिए दाखिलों पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पोस्टग्रेजुएट के लिए (एनसीवेब सहित) कुल 13500 सीटों, बीटेक के लिए 120 प्रत्येक तथा बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए प्रत्येक में 60 सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीजी दाखिलों में इस बार एमए हिन्दू स्टडीज़, एमए पब्लिक हैल्थ, एमए चाइनीज स्टडीज़, एमए कोरियन स्टडीज़ और मास्टर इन फ़ाइन आर्ट्स भी शामिल किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button