Crime: थाना धनाउ पुलिस ने 75 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त सहित आरोपी को किया गिरफ्तार, 11 लाख रुपए है कीमत
Police station Dhanau arrested the accused with 75 kg 600 grams of doda poppy, worth Rs 11 lakh.
जिले की धनाउ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्बा धनाउ निवासी नवाब पुत्र दोस मोहम्मद को गिरफ्तार कर उसके घर से 75 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 11 लाख रुपए है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि 100 दिवसीय कार्य योजना के तहत संगठित अपराधियों कि धर पकड़ एवं अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में धनाउ कस्बा निवासी नवाब द्वारा अवैध मादक पदार्थ प्रेषित जाने की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ सुखराम के सुपरविजन एवं एसएचओ गोविंद राम के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के अनुसार आरोपी नवाब के यहां दबिश देकर 75 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त, विक्रय में उपयोग ली जाने वाली 24 किलो 500 ग्राम प्लास्टिक कैरी बैग, इलेक्ट्रॉनिक कांटा, पीसने में प्रयुक्त एक मिक्सी व 4 जार बरामद कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिससे अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।