Mumbai: मीरा भायंदर मे भी होंगे अयोध्या धाम के दर्शन

Ayodhya Dham will be darshan in Mira Bhayandar also

विनय महाजन  मीरा भायंदर (मुंबई) 22जनवरी को अयोध्या नगरी मे रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके चलते देश भर मे कई आयोजन किये जा रहे है. इसी कड़ी मे भायंदर पूर्व जैसल पार्क चौपाटी के बालाजी ग्राउंड मे मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास और उनकी टीम ने भी एक शानदार भव्य आयोजन किया है.जहाँ पर 80 फ़ीट ऊचे मंदिर का निर्माण किया गया है जो की अयोध्या धाम की हुबुहु प्रतिकृति है. इस मंदिर मे रामदरबार भी सजाया गया है जहाँ श्रदालु 22 से 28 जनवरी तक दर्शन का लाभ ले सकेंगे. अयोध्या मे प्राणप्रतिष्ठा के समय ही पूजा अर्चना और महाआरती से इसकी शुरुवात होंगी और बड़ी स्क्रीन के जरिये लोग वहाँ अयोध्या मे हो रहे सभी कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण भी देख सकेंगे। शाम को एक दीया राम के नाम के संकल्प के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा सात दिनों तक रोज़ सुबह और शाम महाआरती होंगी और हर दिन भजन कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए है.जिसमे विभिन्न संस्थाओं और मण्डलों के जरिये प्रस्तुति की जायेगी. प्रमुख संयोजक मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास ने बताया की 500 वर्षो के लंबे संघर्ष और इंतजार के बाद ये ऐतिहासिक पल आया है और ऐसे मे हर रामभक्त इसका गवाह बनना चाहता है लेकिन इस समय वहाँ सबकी व्यवस्था संभव नहीं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी को अपने घरों मे ही दिवाली मनाने की अपील की.लेकिन यहाँ रहते हुए भी इस पूरे आयोजन के साक्षी बनकर इसका उत्सव मना सके इसलिए ये भव्य प्रतिकृति का निर्माण और आयोजन किया गया है. इस पूरे उत्सव के दौरान सभी राजनैतिक पार्टी के प्रमुख नेता, बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े कलाकार भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ करेंगे. इस नियोजन मे रवि व्यास, कमल पोद्दार और संदीप अग्रवाल की प्रमुख भूमिका है.

Related Articles

Back to top button