Horoscope: 17 दिसंबर 2023 मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी रविवार दैनिक राशिफल एवं शुभ समय सहित
17 December 2023 Margashirsha Shukla Panchami Sunday with daily horoscope and auspicious time.
राहुकाल मध्याह्न 16 बजकर 17 मिनट से 17 बजकर 36 मिनिट तक रहेगा एवं दिशाशूल पश्चिम मे रहेगा।
अभिजीत मुहूर्त मध्याह्न 12 बजकर 00 मिनट से 12 बजकर 42 मिनट तक।
पंचमी तिथि सायं 17 बजकर 34 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि रहेगी।
धनिष्ठा नक्षत्र पर रात्रि 02 बजकर 54 मिनट तक उपरांत शतभिषा नक्षत्र रहेगा।
हर्षण योग रात्रि 00 बजकर 34 मिनट तक उपरांत वज्र योग रहेगा।
बालव करण सायं 17 बजकर 34 मिनिट तक उपरांत कौलव करण रहेगा।
01 दिसंबर से 31 दिसंबर के व्रत एवं त्योहार
17 दिसंबर- विवाह पंचमी
20 दिसंबर- दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर- गीता जयंती, मोक्षदा एकादशी
23 दिसंबर- वैकुण्ठ एकादशी
24 दिसंबर- अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत
26 दिसंबर- मार्गशीष सत्य पूर्णिमा व्रत, अन्नपूर्णा जयंती
30 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी
चौघड़िया आज दिन का शुभ समय
चर 08 बजकर 26 मिनट से 09 बजकर 45 मिनट तक
लाभ 09 बजकर 45 मिनट से 11 बजकर 04 मिनट तक।
अमृत 11 बजकर 04 मिनट से 12 बजकर 22 मिनट तक
शुभ 13 बजकर 41 मिनट से 14 बजकर 59 मिनट तक।
मेष- जीवनसाथी और परिजनों के साथ घनिष्ठता महसूस होगी. बहुत दिनों से लंबित कार्य अब पूर्ण होंगे. छोटी बातों को लेकर तनाव हो सकता है. लेकिन संबंध बेहतर होंगे।
वृषभ- आज के दिन सफलता आपके कदम चूमेगी. छोटे से ही कार्यों को सराहा जाएगा. साथ ही आपमें ऊर्जा बनी रहेगी. आपको लोग एक प्रेरणा के तौर पर सराहेंगे।
मिथुन- अधिक आलस्य आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा. आपको कहीं न कहीं अपने आपको आगे बढ़ाने का प्रयास करना है. इसके साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
कर्क- जीवनसाथी और परिवार के साथ आपके संबंध बढ़िया रहेंगे. पारिवारिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी. संतान सुख और संतान के द्वारा सुख दोनों ही आपको मिलेंगा।
सिंह- आज के दिन किसी भी प्रकार का परिणाम आपको नहीं मिलेगा. मेहनत करते रहने से आपका भविष्य बहुत सही रहेगा. चिंता की भावना से काम छोड़ देना ठीक नहीं रहेगा।
कन्या- आपको वाणी द्वारा लाभ मिलेगा. नई विचारधारा आपके संबंधों को सफल बनाएगी. घर-परिवार के प्रति आपका समर्पण और प्रेम बहुत अधिक रहेगा।
तुला- जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. काम में मन लगेगा और साथ ही साथ घर परिवार में सुख प्राप्त होगा. पार्टनरशिप से जुड़े अहम फ़ैसले आज के दिन ले सकते हैं।
वृश्चिक- विदेश या अपने स्थान से बाहर जुड़े हुए कई सारी चीज़ों पर आपका ध्यान जाएगा. आप में से कई लोग अपने करियर से जुड़े अहम फैसले लेंगे. आज का दिन बढ़िया रहेगा।
धनु- शिक्षा से जुड़ा कोई अहम निर्णय आज के दिन लेंगे. फिलहाल आपने किसी से आर्थिक मदद या नौकरी की उम्मीद की है तो वो मिलती हुई नजर नहीं आ रही है।
मकर- कर्ज़ से जुड़े किसी मसले में आपको चिंता महसूस होगी. पुराने मित्रों से संबंध घनिष्ठ होंगे. पारिवारिक कार्यों से संबंधित मानसिक तनाव आपको हो सकता है।
कुम्भ- जीवनसाथी संग संबंध बेहतर बनाने के लिए अधिक प्रयास करने पड़ेंगे. किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचने की कोशिश करें. आज के दिन क्रोध पर नियंत्रण रखें।
मीन- आपके जीवन में इस समय गति आएगी व चीज़ें अब आगे बढ़ने लगेंगी. मानसिक संतुष्टि रहेगी. दैनिक कार्यों को सुचारू रूप से करने में सफल रहेंगे।
पँ. हरीश शर्मा
*”ज्योतिष मार्तण्ड”
*आजीवन सदस्य अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष परिषद*,
*संयुक्त राज्य अमेरिका*
श्री महाकाल ज्योतिष कार्यालय, जयपुर
09351303934, 9414041095