Jaipur: पुलिस मुख्यालय में डॉ. समित शर्मा ने दिया अपनी पुस्तक ‘डिजिटल रिवोल्यूशन इन सोशल सेक्टर’ पर प्रस्तुतिकरण

Dr. Samit Sharma gave a presentation on his book Digital Revolution in Social Sector at Police Headquarters.

पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार को अपरान्ह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन डॉ सचिव समित ने ई-गवर्नेंस का उपयोग करके पुलिस द्वारा आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए अपनाए जा सकने वाले तरीकों के बारे में प्रस्तुतिकरण दिया। महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं। डॉ समित शर्मा ने अपनी पुस्तक  सामाजिक क्षेत्र में डिजिटल क्रांति के युग की शुरुआत  पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में ई-गवर्नेंस का उपयोग करके आमजन को लाभ पहुंचाने के लिए अपनाए गए तरीकों के बारे में बताया गया है।


डॉ समित शर्मा ने बताया कि हम डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन के युग में प्रवेश कर चुके हैं और इस डिजिटल इकोसिस्टम से पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े  व्यक्ति तक को लाभान्वित किया जा सकता है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, फेस रिकॉग्निशन टेक्निक, मेटा डेटा बेस्ड ऑटो अप्रूवल, चैट बॉट, डीप डेटा एनालिसिस, प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स आदि की अत्यधिक उपयोगिता हैं। इस अवसर पर डीजीपी कानून व्यवस्था श्री राजीव शर्मा, एडीजी ट्रेनिंग मालिनी अग्रवाल, आईजी शरत कविराज व प्रफुल्ल कुमार सहित 50 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button