Ramleela: सीताराम रामलीला कमेटी द्वारा 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 तक रामलीला का आयोजन।
Ramlila organized by Sitaram Ramlila Committee from October 14 to October 25, 2023.
नवरात्रे के शुभ अवसर पर सीता राम रामलीला कमेटी 14 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 तक, रोहिणी सेक्टर 16, A ब्लॉक के DDA ग्राउंड पर भव्य रामलीला का आयोजन करने जा रहा है। जिसका मंचन शाम – 09 बजे से किया जाएगा । यह रामलीला दिल्ली में आयोजित होने वाले अनेकों रामलीलाओं से कईमायने में अलग और अद्भुतद्भु होने वाली है।है यह आयो जन संस्था के मुख्य संयोजक समाजसेवी श्री मनीष सिन्हा , कार्यक्रम के अध्यक्ष अमित चौहान और मुख्य संरक्षक वार्ड 21 रोहिणी A के निगम पार्षद श्री प्रदीप मित्तल के नेतृत्व किया जाएगा ।