Health: दिल की गंभीर बीमारियों के लिए इम्पेला है बहुत प्रभावी डिवाइस :डा.भामरी
Impella is a very effective device for serious heart diseases: Dr. Bhamri
आजकल लोगों के बीच हार्ट अटैक और दिल से जुड़ी अन्य बीमारियों के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. खासकर, युवा भी इसकी गिरफ्त में आ रही है, ऐसे में जरूरत है कि लोगों को इससे आगाह किया जाए. ये एक खतरनाक समस्या बनती जा रही है, क्योंकि हर साल कुल मामलों में करीब 50 फीसदी दिल की अलग-अलग बीमारियों के केस सामने आ रहे हैं और भारत में समय से पहले मृत्यु का भी एक बड़ा कारण हार्ट डिजीज हैं. चौंकाने वाला आंकड़ा ये है कि हर चार में से एक मौत दिल की बीमारी के हल्के लक्षणों को नजरअंदाज करने के कारण हो रही है.
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग (नई दिल्ली) में कार्डियोलॉजी के सीनियर डायरेक्टर व एचओडी डॉक्टर नवीन भामरी ने इस पर कहा, ”कार्डियक साइंस के क्षेत्र में प्रगति हो रही है जिसके चलते एक्यूट हार्ट अटैक जैसी परेशानी के लिए रेडियल रूट प्राइमरी पीटीसीए, वाल्व बदलने के लिए ओपन हार्ट की जगह टीएवीआई प्रक्रिया की पर्क्यूटेनियस तकनीक ने हार्ट डिजीज के इलाज क्रांति ला दी है. टीएवीआर एक ऐसी प्रक्रिया है जहां महाधमनी वाल्व को परिधीय धमनी पहुंच के माध्यम से इम्प्लांट किया जाता है.
डॉक्टर भामरी ने आगे कहा, ”जिन मरीजों को दिल की गंभीर बीमारियां होती हैं उनके लिए इम्पेला एक बहुत प्रभावी डिवाइस है. इसकी मदद से हेमो डायनामिक स्थिरता बनी रहती है और सर्जरी के दौरान ये लेफ्ट वेंट्रिकुलर अनलोडिंग प्रदान करता है जिसके कारण भविष्य में होने वाली अन्य परेशानियों व सेरेब्रोवास्कुलर घटनाओं का रिस्क कम हो जाता है. ऐसे बहुत ही कम अस्पताल हैं जिनमें इम्पेला का इस्तेमाल करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ हैं.”
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल शालीमार बाग में कार्डियो थोरेसिक व वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉक्टर दिनेश चंद्रा ने कहा, ”दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे जन्मजात दोष, वाल्व समस्याएं, आर्टरी ब्लॉकेज और लाइफस्टाइल डिसऑर्डर जैसी हार्ट समस्याओं में काफी बढ़ोतरी हुई है.
डॉक्टर चंद्रा ने आगे कहा, ”कार्डियक सर्जरी के मामले में हाल में काफी प्रगति हुई है. मिनिमली इनवेसिव तकनीक आ गई है, ट्रांसकैथेटर प्रक्रिया, 3डी प्रिंटिंग और रिजनरेटिव मेडिसिन जैसे तरीकों से अब इलाज किया जा रहा है.