Delhi: शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा औचक निरीक्षण की श्रृंखला जारी- जहाँगीरपुरी जी-ब्लॉक स्थित एमसीडी स्कूल का किया निरीक्षण

Education Minister Atishi continues series of surprise inspections - inspected MCD school located in Jahangirpuri G-Block

शिक्षा मंत्री आतिशी ने औचक निरीक्षण की श्रृंखला को जारी रखते हुए जहाँगीरपुरी जी-ब्लॉक स्थित एमसीडी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल शुरू होने का समय होने के बावजूद 15 में से 13 शिक्षक स्कूल नहीं पहुँचे है जिनमें स्कूल इंचार्ज भी शामिल है। साथ ही स्कूल में चारों ओर गंदगी का अंबार है, लंबे समय से सफ़ाई नहीं हुई है, क्लासरूम की दीवारें और फ़र्श पर धूल भरी पड़ी है, शौचालय भी बदत्तर स्थिति में है।
स्कूल में डेस्क होने के बावजूद बच्चे फ़र्श पर बैठने को मजबूर है। और स्कूल प्रमुख को इसकी कोई सुध-बुध नहीं है। इस बाबत शिक्षा मंत्री आतिशी ने कड़े शब्दों में डीडीई को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल के मामले में लापरवाही बरतने वाले सभी शिक्षकों और स्कूल प्रमुख के ख़िलाफ़ कड़ा एक्शन लिया जाए। साथ ही डीडीई को चेतावनी देते हुए कहा कि वे एक सप्ताह के भीतर दोबारा उस ज़िले के किसी एक एमसीडी स्कूल में औचक निरीक्षण करेंगी, यदि सप्ताह भर में उनके अन्तर्गत आने वाले सभी स्कूलों में साफ़-सफ़ाई और शिक्षकों के लेट-लतीफ़ी की समस्याओं को दूर नहीं किया गया तो डीडीई के ख़िलाफ़ एक्शन लिया जाएगा।
सुबह 8 बजे जब शिक्षा मंत्री जहाँगीरपुरी जी-ब्लॉक स्थित एमसीडी स्कूल पहुँची तो उन्होंने पाया कि स्कूल में केवल 15 में से 2 शिक्षक मौजूद है। गेट पर गार्ड मौजूद नहीं है और पूरे स्कूल में गंदगी फैली हुई है। स्कूल शुरू होने का समय निकालने के काफ़ी बाद बाक़ी शिक्षकों ने स्कूल आना शुरू किया जिसमें स्वयं स्कूल प्रमुख भी शामिल थी। इस लेट-लतीफ़ी पर शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को फटकार लगाई। साथ ही स्कूल में शिक्षकों के अटेंडेंस रजिस्टर को चेक करने पर पाया गया कि 2 शिक्षक ऐसे है जो स्कूल प्रमुख को बिना बताए छुट्टी पर है।
शिक्षा मंत्री ने जब क्लासरूम का निरीक्षण किया तो पाया कि बहुत से क्लास में बच्चे ज़मीन पर बैठने को मजबूर है जबकि कई बंद क्लासरूम में डेस्क मौजूद है। इसपर सवाल करने पर स्कूल प्रमुख की ओर से जबाव न मिल सका। शिक्षा मंत्री ने पाया कि स्कूल परिसर, क्लासरूम, दीवारें, शौचालय गंदगी से अटी पड़ी है। कई कमरे ऐसे है जहां स्टोर रूम के नाम पर टूटी डेस्कें और कबाड़ पड़ा है।

Related Articles

Back to top button