Mumbai:भाजपा महामंत्री रणवीर वाजपेई ने युवा प्रभारी रवि तिवारी का गर्मजोशी से किया सत्कार
BJP General Secretary Ranveer Vajpayee warmly welcomed youth in-charge Ravi Tiwari.
विनय महाजन मुंबई। मीरा भायन्दर भाजपा युवा मोर्चा के प्रभारी रवि तिवारी का प्रवास दौरा हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व मे हो रहे सेवा पखवाड़ा स्वछता अभ्यान का मुआयना करने एवं युवाओं को प्रोत्साहित करने मीरा रोड मे रवि तिवारी का आना हुआ।
इसी प्रवास के दौरान नवनिर्वाचित मीरा भायन्दर युवा महामंत्री रणवीर बाजपई के कार्यालय मे पहुचे थे तिवारी।
भाजपा के कट्टर युवा कार्यकर्ता रणवीर बाजपई को युवा महामंत्री बनाये जाने के बाद सभी युवा अभ्यासु वर्ग मे ख़ुशी छाई है। पिछले 7-8 सालो मे सभी आंदोलन, अनशन, मोर्चा एवं अन्य कार्यक्रम मे रणवीर बाजपई ने युवाओं को साथ लेकर मोर्चा थामे रक्खा।
मीरा भायंदर भाजपा युवा मोर्चा के नये प्रभारी बनाये गये रवि तिवारी की कुशलता और शांत स्वभाव को कम नहीं आका जा सकता।
कई बड़े पदो मे काम कर चुके तिवारी युवा प्रदेश अध्यक्ष राहुल लोणीकर एवं पूर्व अध्यक्ष विक्रांत पाटिल के करीबी माने जाते है।
जिस तरह गरम जोशी से बाजपई की युवा टीम ने युवा प्रभारी रवि तिवारी जी का स्वागत किया है, लग रहा है आने वाले चुनावी दौर मे ये जोड़ी अपनी पार्टी को जिताने के लिए पुर जोर मेहनत करेगी।