बिगड़ेगा किचन का बजट, दूध के दामों में इजाफे के बाद LPG सिलेंडर भी हुआ महंगा
दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों उपभोक्ताओं को एक सप्ताह के दौरान महंगाई के दो बड़े झटके लगे हैं, जिससे उनके किचन का बजट बढ़ गया है। अमूल, मदर डेयरी और वीटा द्वारा दूध के दामों में 2 रुपये तक इजाफा करने के बाद एक जून से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई है।
दामों में इजाफा होने के बाद बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर शनिवार (एक जून) से से 25 रुपये महंगा हो गया है, जबकि सब्सिडी वाले सिलेंडर में 1.23 रुपये का इजाफा हुआ है।
देश की सबसे तेल विपणन कंपनी (Indian Oil) इंडियन ऑयल की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में एक जून से सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 497.37 का मिल रहा है, जिसकी कीमत मई में 496.14 रुपये थी। वहीं, बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़ी है, जबकि मई में इसकी कीमत 725 रुपये थे जो जून में बढ़कर 737.50 रुपये हो गई है।
वहीं, कीमतों में इजाफे को लेकर इंडियन ऑयल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में रसोई गैस की कीमतों में इजाफा और डॉलर की तुलना में रुपये की विनिमय दर में आए बदलावों के चलते कीमतें बढ़ाई गई हैं।