श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा
कोलंबो। श्रीलंका के चुनाव आयोग प्रमुख महिंदा देशप्रिय ने घोषणा करते हुए कहा कि देश में राष्ट्रपति चुनाव 15 नवंबर से सात दिसंबर के बीच होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक, चुनाव मौजूदा राष्ट्रपति के कार्यकाल से एक महीने पहले होना चाहिेए।
श्रीलंका चुनाव आयोग के प्रमुख देशप्रिय का यह बयान तब आया है जब राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने पिछले हफ्ते भारत में संवादाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव की सात दिसंबर को होगा। जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रपति सिरिसेना का पांच साल का कार्यकाल आठ जनवरी, 2020 को खत्म हो जाएगा।
HAMARA METRO