Jio को टक्कर देने मैदान में उतरा Airtel यूजर्स के लिए नए प्रोग्राम
रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने प्रीपेड यूजर्स के लिए लॉयलटी प्रोग्राम को लांच कर दिया है। जियो की वजह से अपने ग्राहकों के लिए टेलिकॉम कंपनियां नए-नए प्लान लेकर आती रही हैं। एयरटेल ने एक बार फिर अपने प्रीपेड ग्राहकों की जरुरतों का ध्यान रखते हुए यह प्रोग्राम लांच किया है। लॉयलटी प्रोग्राम को सब्सक्राइब करने वाले ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। हालांकि पोस्टपेड ग्राहक पहले ही नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसी सेवाओं का अपने टैरिफ प्लान पर फायदा ले रहे हैं।
लॉयलटी प्रोग्राम सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम टायर में उपलब्ध हैं। सिल्वर टायर में ग्राहकों को एयरटेल टीवी और विंक का एक्सेस मिलता है। गोल्ड टायर ग्राहकों को टेलिकॉम बेनिफिट्स और फाइनेंशल सर्विस का एक्सेस मिलता है। वहीं प्लेटिनम ग्राहकों को एयरटेल प्रीमियम कंटेंट, ई-बुक्स, डिवाइस प्रटेक्शन और कई बेनिफिट्स का एक्सेस मिलता है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल ही अपने इस प्रोग्राम को लांच किया था। लेकिन कंपनी ने एकबार फिर से इसे लांच किया है।