पवन राजा का बादशाहत जारी,यूट्यूब पर कर रहा है धमाल
पवन राजा का बादशाहत जारी,यूट्यूब पर कर रहा है धमाल
भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए सबसे खुशी की बात तब होती है जब किसी फिल्म सफलता पूर्वक रिलीज हो।और उसे यूट्यूब पर भी अच्छे रिस्पॉस मिले ।उसी प्रकार अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली हैप्पी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म”पवन राजा”जो पिछले वर्ष प्रदर्शित की गई थी।जो बॉक्स ऑफिस पर सफलता का नया कृतिमान स्थापित किया था ।लेकिन बीते दिन इस फ़िल्म को वेभ म्यूजिक कंपनी ने अपने युयुब चैनल पर जारी कर दिया है जारी होते ही फ़िल्म का अच्छे रिस्पॉस मिलना शुरू हो गया।बताते चले कि फ़िल्म “पवन राजा”अपना जलवा ऐसा बिखेरा जिसे मात्र तीन दिन में पचपन लाख व्यूज मिला।जो अन्य किसी को फिल्म को नही मिलता है।बकौल सुपरस्टार पवन सिंह के जीवन पर बनी फिल्म के निर्माता धनंजय सिंह और निर्देशक अरविंद चौबे है जबकि लेखक वीरू ठाकुर संगीत अभिनाश झा घुंघरू,गीत मनोज मतलबी ,प्रचारक सोनू निगम।है।फ़िल्म के मुख्य भूमिका में पवन सिंह,अक्षरा सिंह, मोनालिसा ,बृजेश त्रिपाठी,नीलिमा सिंह,आयज़ खान,धामा वर्मा,स्वीटी सिंह,देव सिंह और साथ मे सुशील सिंह है जबकि विशेष गाने पर आम्रपाली दुबे थिरकती दिख रही है।फ़िल्म के अपार कामयाबी को लेकर फ़िल्म से जुड़े सभी लोग उत्साहित हैं।